Tuesday, November 27, 2018

फिल्मों के लिए भी लिख चुके हैं हरिवंश राय, जन्मदिन पर बिग बी ने किया याद

हिंदी के बड़े कवि, साहित्यकार और अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवंबर 1907 को इलाहाबाद में हुआ था. पिता के जन्मदिन के मौके पर बिग बी ने ट्विटर पर उनकी तस्वीरों के साथ एक पोस्ट साझा किया है. बताते चलें कि हरिवंश राय हिंदी के उन बड़े चुनिंदा साहित्यकारों में हैं संक्षिप्त ही सही फिल्मों के लिए भी लेखन किया.

महानायक ने पिता को याद करते हुए ट्वीट में लिखा- ''27th November 1907 .. पूज्य बाबूजी का जन्म! विश्व युद्ध II के समय वो इलाहबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक थे , ! University Officers Training Corps, तो उस समय ये लिखा उन्होंने : "मैं कलाम और बंदूक़ चलता हूं दोनों ; दुनिया में ऐसे बंदे कम पाए जाते हैं."

बिग बी की फिल्मों के लिए लिखे थे ये गीत

हरिवंश राय बच्चन ने बेटे अमिताभ की कई फिल्मों के गाने लिखे थे. इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा उनका होली गीत ''रंग बरसे''. ये गाना अमिताभ बच्चन पर "सिलसिला" में फिल्माया गया. इस सुपरहिट सॉन्ग को अमिताभ ने गाया था. हरिवंश राय ने ''मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है'' (लावारिस), ''कोई गाता मैं सो जाता'' (अलाप), ''सांझ खिले भोर झड़े'' (फिर भी) जैसे गाने लिखे. हरिवंश द्वारा लिखी गई कविता ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’ बॉलीवुड फिल्म ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ में ली गई थी.

हरिवंश राय बच्चन की प्रमुख कृतियां

हरिवंश राय की सबसे प्रसिद्ध कृतियों में मधुशाला का नाम सबसे ऊपर आता है. इसके अलावा इनकी रचनाओं में मधुबाला, मधुकलश, मिलन यामिनी, प्रणय पत्रिका, निशा निमंत्रण, दो चट्टानें आदि शामिल हैं. कविताओं में तेरा हार, एकांत संगीत, आकुल अंतर, सतरंगिनी, हलाहल, बंगाल का काल, सूत की माला, खादी के फूल, प्रणय पत्रिका आदि शामिल हैं.

हरिवंश राय की आत्मकथा चार खंडों; क्या भूलूं क्या याद करूं (1969), नीड़ का निर्माण फिर (1970), बसेरे से दूर (1977), दशद्वार से सोपान तक (1985) में है. इसे हिंदी की सर्वश्रेष्ठ आत्मकथाओं में शुमार किया जाता है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने अपने दौरे की शुरुआत अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज़ के दर पर माथा टेक कर की. इसके बाद राहुल गांधी पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर गए. राहुल गांधी ने ब्रह्मा मंदिर में विधिवत पूजा भी की.

खास बात ये रही कि इस पूजा के दौरान राहुल गांधी ने अपने गोत्र का नाम भी उजागर किया. पुष्कर में राहुल गांधी ने कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा की.  

आपको बता दें कि राहुल गांधी के गोत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी कई बार उन्हें निशाने पर ले चुकी है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर उनका गोत्र ना बताने का आरोप लगाया था.

受2例新冠肺炎确诊病例影响 青岛胶州高三延迟开学

  齐鲁网·闪电新闻4月10日讯 近日 欧盟财长们已 色情性&肛交集合 同意向遭受新冠 色情性&肛交集合 病毒大流行打击的欧洲国家提供 色情性&肛交集合 5000亿欧元 色情性&肛交集合 (4400亿英镑;  色情性&肛交集合 5460亿美元) 色情性&肛交集合 的救助。 ...